नैनीताल।निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन शुक्रवार को सभासद पद के लिए 19 फॉर्म तो वहीं अध्यक्ष पद के लिए 7 फार्म खरीदे गए।जबकि किसी के द्वारा नामांकन दर्ज नही कराया गया।बता दे कि पहले दिन शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों द्वारा तीन फार्म खरीदे गए जबकि सभासद पद के लिए 48 लोगों द्वारा 60 फार्म खरीदे गए।थे ऐसे में अब अध्यक्ष पद के लिए 10 फार्म तो वही सभासद के लिए कुल 79 फार्मो की विक्री हो चुकी है।जबकि पहले दिन एक ही सभासद द्वारा अपना नामांकन दर्ज किया गया।
नैनीताल:नामांकन प्रक्रिया अध्यक्ष पद के लिए 10 तथा सभासद पद के लिए खरीदे गए 79 फार्म,दूसरे दिन नही हुआ कोई नामांकन
By
Posted on