नैनीताल। 23 जनवरी को होने जा रहे निकाय चुनाव को लेकर गुरूवार को नाम वापसी के दिन नगर पालिका नैनीताल से किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नही लिया गया है।कांग्रेस से सरस्वती खेतवाल,भाजपा से जीवंती भट्ट,यूकेडी से लीला बोरा व निर्दलीय ममता जोशी,संध्या शर्मा,दीपा मिश्रा सहित कुल 6 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए तो वही 15 वार्डो में 76 प्रत्याशी सभासद पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं।नगर पालिका नैनीताल में 12340 महिला व 12904 पुरूष कुल 25244 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।11 सभासद दूसरी बार मैदान में।नगर के 15 वार्डो से 76 प्रत्याशी इस बार मैदान में उतरे है।वही वार्ड नम्बर 13 के निवर्तमान सभासद राजू टांक का देहांत हो गया है।जबकि सैनिक स्कूल वार्ड के निवर्तमान सभासद दया सुयाल,अपर मॉल रोड वार्ड से दीपक बर्गली तथा तल्लीताल बाजार से प्रेमा अधिकारी चुनाव नही लड़ रही है।जबकि स्टाफ हाउस वार्ड से निवर्तमान सभाषद सागर आर्य,मल्लीताल बाजार से मोहन नेगी,कृष्णापुर से कैलाश रौतेला,अयारपाटा से मनोज जगाती,नैनीताल क्लब वार्ड से सपना बिष्ट,सूखाताल से गजाला कमाल,स्नोव्यू वार्ड से पुष्कर बोरा,शेर का डांडा से सुरेश चंद्रा,हरिनगर से रेखा आर्य,नारायण नगर से भगवत सिंह रावत,राजभवन वार्ड से निर्मला चंद्रा सहित 11 निवर्तमान सभासद दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरे है।
नगर पालिका नैनीताल: किसी ने नही लिया नाम वापस अध्यक्ष के लिए 6 और सभासद के लिए 76 प्रत्याशी मैदान में
By
Posted on