नैनीताल। मलेशिया में स्वर्ण पदक जीतने वाले नैनीताल के बंगाली कॉलोनी निवासी मनीष मंडल का शुक्रवार को सरोवर नगरी के खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया। नगर में अभिनंदन जुलूस निकाला गया। मलेशिया में 2 से 4 सितंबर के बीच पेरसि विवि में आयोजित पांचवी गेविन यूनीमेप मलेशिया ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2022 में मनीष ने न केवल भाग लिया। बल्कि वहां जूनियर श्रेणी में 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश, राज्य और जिले का नाम रोशन किया।
शुक्रवार को नगर में पहुंचने पर मनीष का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। तल्लीताल से मल्लीताल तक मनीष के सम्मान में रैली निकाली गई।
मनीष ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 8 देशों से एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें चीन, जापान, मलेसिया, भारत, नेपाल आदि देश शामिल रहे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिवार को दिया। कहा कि पिता को खोने के बाद माता गीता और दादा ने उनके खेल को प्रोत्साहन दिया। जुलूस में खेल प्रेमियों के साथ ही भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्र भी शामिल हुए। इस दौरान उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के प्रदेश उपसचिव डॉ. मोहित सनवाल, पूर्व सभासद कैलाश अधिकारी, भावना भट्ट, सभासद राहुल पुजारी, पूर्व प्रशिक्षक विनोद, ललित, मनोज भट्ट, निशांत कुमार, मोहित साह, देवेंद्र, राजकुमार, अनिल, हरीश, रानी, अजीत, सोनू, मोनिका, नीलम, प्रीती, सुनीता, निर्मल शामिल रहे।
जिसे देश ने सराहा, उसे प्रशासन ने नहीं दिया मान
मनीष के स्वर्ण पदक जीतने पर दिल्ली में उसका भव्य स्वागत हुआ था, देश ने मनीष की उपलब्धि पर उसे सम्मान दिया। लेकिन नगर में प्रशासन को सूचना देने के बावजूद भी कोई इस खिलाड़ी के सम्मान के लिए नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों ने इसे लेकर प्रशासन के खिलाफ भी नाराजगी भी जताई है।