
नैनीताल।किसी जरूरतमंद की मदद करना इंसानियत का सबसे बड़ा धर्म है।मानवता की मिसाल पेश करते हुए नैनीताल होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने कुछ जरूरतमंद पर्यटकों की मदद की है।बता दे कि आंध्र प्रदेश से नैनीताल घूमने पहुंचे 6 सदस्य दल जिसमे बुजर्ग महिलाएं भी शामिल थी मंगलवार को उनका बैग कही गुम हो गया था।जिसमे उनके पैसे व अन्य कागज मौजूद थे जिसकी शिकायत उन्होंने तल्लीताल थाने में दर्ज कराई थी और पुलिस ने इसकी खोजबीन की लेकिन बैग कही नही मिला जिसके बाद वे लोग काफी परेशान हो गए थे।और मदद के लिए मल्लीताल राम सेवक सभा पहुँच गए जहाँ से होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट को फोन के माध्यम से इनकी मदद की बात कही तो होटल एसोसिएशन ने उनकी ट्रेन के टिकट के पैसे उपलब्ध कराए।जिस पर पर्यटकों ने होटल एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया।मदद कराने में नगर पालिका सभासद मुकेश जोशी का भी सहयोग रहा।वही नैनीताल से हल्द्वानी तक पहुँचाने में पुलिस ने भी पर्यटकों की मदद की। बता दे की होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन समय-समय पर सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
