
नैनीताल।आगामी 14 अगस्त को होने जा रहे ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। रामगढ़ ब्लॉक से लगातार दो बार की ब्लॉक प्रमुख व वर्तमान जिला पंचायत सदस्य पुष्पा नेगी को कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। रविवार को हल्द्वानी स्वराज आश्रम में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश पूर्व विधायक संजीव आर्य व जिला अध्यक्ष राहुल छीमवाल की नेतृत्व में एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें पुष्पा नेगी को प्रत्याशी घोषित किया गया वहीं इस दौरान ज्योलीकोट खुर्पाताल सीट से जिला पंचायत सदस्य देवकी बिष्ट व तल्ली दीनी से जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट भी मौजूद रही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
