कुमाऊँ

नैनीताल: मित्र पुलिस के चीता मोबाइल में तैनात आरक्षी अमित गहलोत ने दिया ईमानदारी का परिचय


 नैनीताल में पर्यटन सीजन चरम पर है और इसी बीच लखनऊ से आये पर्यटक जीशान हैदर, पुत्र शाजिद हुसैन, निवासी हुसैनाबाद, सुररया मंजिल चौक लखनऊ उत्तर प्रदेश का पर्स जिसमें उनके लगभग 3500 रुपए व अन्य जरुरी कागजात थे, जो नैनीताल भ्रमण के दौरान माल रोड पर गिर गया। इत्तेफाक से वह पर्स तल्लीताल थाने के चीता मोबाइल मैं तैनात आरक्षी अमित गहलोत को ड्यूटी के दौरान मिल गया।आरक्षी अमित गहलोत द्वारा पर्स में रखे दस्तावेजों के आधार पर पर्स के स्वामी को ढूंढने का प्रयास किया गया परंतु पर्स में मौजूद आधार कार्ड पर उनके मूल निवास लखनऊ का पता था जिस आधार पर उन्हें त्वरित ढूंढ पाना मुश्किल था। पर्स में रखे दस्तावेजों को खंगालने पर उन्हें नैनीताल के स्थानीय होटल का एक विजिटिंग कार्ड मिला जहां से संपर्क करने पर होटल के मैनेजर द्वारा बताया गया कि उक्त खोया हुआ पर्स उनके यहां ठहरे पर्यटक जीशान का है और जिसके बारे में पर्यटक द्वारा उन्हें (मैनेजर) को भी बताया गया था। पुलिस द्वारा होटल के रिसेप्शन रजिस्टर से मोबाइल नंबर मे संपर्क कर उन्हें पर्यटन पुलिस चौकी इंडिया होटल के पास बुलाकर पर्यटक का खोया हुआ पर्स सकुशल वापस किया गया। खोए हुए पर्स को पाकर पर्यटकों ने खुशी जाहिर की गई और उत्तराखंड पुलिस नैनीताल का आभार व्यक्त करते हुए पुनः नैनीताल भ्रमण के लिए निकल गए।

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी
To Top

You cannot copy content of this page