
नैनीताल।मानसून सीजन के दौरान नगर में जगह-जगह जल भराव की स्थिति व सफाई व्यवस्था को लेकर रविवार को पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल,अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा,तल्लीताल वार्ड की सभासद गीता उप्रेती ने निरीक्षण किया। पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने कहा कि अधिकांश नालों की नियमित सफाई की जा रही है परंतु कुछ स्थानों पर दुकानदारों द्वारा नालियों को लकड़ी या अन्य सामग्री से ढक दिए जाने के चलते जल निकासी बाधित हो रही है। जिनकी जल्द से जल्द सफाई की जाएगी। वही तल्लीताल बाजार में जल भराव की समस्या का प्रमुख कारण है वहां के निर्माणाधीन कार्यो में उचित ढाल न दिए जाने एवं सड़क के लेवल में परिवर्तन के चलते यह समस्या आ रही है। जिसमें संबंधित विभाग की जिम्मेदारी बनती है जबकि पालिका की पूर्व निर्मित ड्रेनेज लाइन कार्यशील स्थिति में है,और उनकी समय-समय पर सफाई भी की जा रही है।पालिकाध्यक्ष ने कहा कि मॉल रोड में हर बुधवार को विशेष नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है।कहा कि नगर में स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है,और अब हर सोमवार को हर वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। वहीं उन्होंने नगर वासियों से भी अनुरोध करते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें,और कुड़े को कूड़ेदान में ही डाले।इस दौरान अवर अभियंता मुख्य सफाई निरीक्षक सफाई निरीक्षक सफाई दरोगा पालिका कर्मचारी,स्थानीय व्यापारी लोग मौजूद रहे।





















लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
