नैनीताल।हमेशा से चर्चाओं में रहने वाली नगर पालिका एक बार फिर से चर्चाओं में आई है,गुरुवार देर शाम पालिका में एक बार फिर से बवाल हो गया है। सभासद लता दफौटी ने पालिकाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा सभासदों को कमरे से बाहर निकलने के निर्देश दिए गए।जिसके बाद सपना बिष्ट,मनोज जगाती व पूरन बिष्ट को छोड़ सभी सभासदों ने पालिकाध्यक्ष का विरोध करना शुरू कर दिया और इस दौरान भवन के कमरे के दरवाजे का शीशा भी टूट गया।जबकि दूसरी ओर पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने इस मामले को लेकर कहा कि ये हमारा पालिका परिवार का मामला है,इसको बाहर उछालने की जरूरत नही है।बता दे कि अभी बोर्ड का एक वर्ष का कार्यकाल भी पूरा नही हुआ है।और सभासदों व पालिकाध्यक्ष के बीच लगातार बढ़ रही तनातनी से आने वाले चार वर्ष काफी मुश्किलों भरे रहने वाले है।ऐसे में विकास कार्य किस गति से होंगे ये क्षेत्र की जनता के लिए काफी गंभीर मुद्दा है। वहीं पालिका अध्यक्ष ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते रोज हुई घटना के बाद यहां पर सभासदों द्वारा राजनीति की जारी है जिसके चलते शनिवार को होने वाली बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




