नैनीताल।निकाय चुनाव का विगुल बज चुका है आगामी 23 जनवरी को चुनाव तो 25 को मतगणना होनी है और 27 दिसंबर से नामंकन की प्रकिया भी शुरू हो जाएगी जिसके लिए अब भाजपा व कांग्रेस से अध्यक्ष पद के दावेदार आलाकमान की घोषणा का इंतजार कर रहे है।बता दे कि नैनीताल सीट महिला आरक्षित होने के बाद समीकरण काफी बदल चुके है।भाजपा से महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला,ज्योति ढोढ़ीयाल,जीवंती भट्ट,नीतू जोशी,रीना मेहरा,मंजू रौतेला तो वही कांग्रेस से नैनीताल क्लब वार्ड से लगातार दो बार की सभासद सपना बिष्ट और समाजसेवी सरस्वती खेतवाल ने दावेदारी पेश की है।वही भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियां प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया में जुटी हुई है।और 27 दिसंबर को भाजपा अपने नाम की घोषणा कर सकती है।जबकि कांग्रेस उसके अगले दिन करेगी।हालांकि अभी निर्दलीय भी मैदान में उतर सकते है।
नगर पालिका नैनीताल:टिकट की आस में टकटकी लगाए बैठे दावेदार सांसे थाम कर बैठ जाए कई के अरमान फिर होंगे धूमिल
By
Posted on