नैनीताल/मुक्तेश्वर। आचार संहिता लगते ही एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशों पर नैनीताल पुलिस अपने पुराने रंग में लौट चुकी है और नशे के कारोबारियों पर नकेल कसती जा रही है।
वही मुक्तेश्वर थाना अधक्ष महेश जोशी भी आचार संहिता लगते ही अलर्ट मोड पर आ चुके हैं। और खेत में लगातार सदन चेकिंग अभियान भी चला रहे हैं चेकिंग अभियान के तहत आज पुलिस ने दाडीमा निवासी शेर राम पुत्र बच्ची राम को अपने जनरल स्टोर में देसी शराब देते हुए पकड़ा।
पुलिस के अनुसार शेर राम की दुकान में 13 बोतल अवैध देसी रंगीली शराब बरामद की गई है, जिसके बाद अभियुक्त के खिलाफ थाना मुक्तेश्वर में 2/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस टीम में कांस्टेबल विपिन शर्मा व एचजी भूपेंद्र मेहता मौजूद रहे।
मुक्तेश्वर दाडीमा में जनरल स्टोर की आड़ में बेच रहा था देशी शराब, पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथ
By
Posted on