नैनीताल। मां नयना देवी व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन ने समस्त व्यापार मंडल की ओर से नगर वासियों,व्यापारियों व मीडिया कर्मियों सहित निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशियों व सभासद प्रत्याशियों को नव वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि व्यापारियों और सदस्यों की आपसी वार्ता में आगामी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव पर भी एक चर्चा हुई जिसपर सभी ने एकमत से व्यापारिक उत्थान और हित तथा बाजारों के अच्छे रखरखाव और अन्य सुविधाएं तथा व्यापारिक मामलों से संबंध रखने वाले लंबित मुद्दों पर तत्परता से काम करने के बारे में जो प्र्यत्याशी पुरजोरता से बात रखेगा तो व्यापारी वर्ग उसके समर्थन के लिए सार्थक विचार करेगा। इस संबंध में एक औपचारिक बैठक भी जल्द माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल करने के विचार कर रहा है तथा इस संबंध अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों से भी वार्ता होगी।
जो व्यापारी व शहर हित की बात करेगा व्यापारी उसका साथ देगा: मां नयना देवी व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन
By
Posted on