
नैनीताल।नंदा देवी महोत्सव के तहत कदली वृक्ष से निर्मित मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों के निर्माण के बाद अब मां का दरबार सज चुका है और रविवार नंदा अष्टमी के मौके पर सुबह 4:00 बजे ब्रह्म मुहूर्त में भक्तों के दर्शनों के लिए कपाट खोल दिए जाएंगे। जिसके बाद 5 सितंबर को माँ की विदाई होगी तब तक प्रति दिन श्रद्धालु में नयना देवी मंदिर में मां नंदा सुनंदा के दर्शन कर सकेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
