क्राइम

पर्यटकों के साथ मारपीट मामले में मां नयना देवी व्यापार मंडल ने की कार्रवाई की मांग

नैनीताल। गुरुवार को नगर के मल्लीताल स्तिथि पंत पार्क में टैक्सी चालकों व पर्यटकों के बीच हुई मारपीट घटना से आहत मां नयना देवी व्यापार मंडल ने कार्रवाई की मांग को लेकर मल्लीताल कोतवाली में ज्ञापन सौपा।आगे पढ़ें

शुक्रवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष पुनीत टंडन के नेतृत्व में पदाधिकारीयो ने मल्लीताल एसएसआई दीपक बिष्ट को ज्ञापन सौपा ज्ञापन के अनुसार पर्यटक तथा स्थानीय कथित टैक्सी चालकों के बीच मारपीट के लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं। जिससे पर्यटन कारोबार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रकरणों में सख्ती से जांच होनी अनिवार्य है। कहा कि पर्यटक के साथ मारपीट निंदनीय होने के साथ ही नैनीताल की पर्यटन छवि के लिए बेहद घातक है। हालांकि पर्यटको की ओर से अनैतिक या अश्लील मांग भी गलत है। घोड़ा या टैक्सी चालक द्वारा इस बात की रिपोर्ट पुलिस से करनी चाहिए थी। कानून तोड़कर पर्यटकों के साथ मारपीट करना गलत है। उन्होंने पुलिस से मांग की है, कि मारपीट करने वाले संबंधित चालकों का सत्यापन कराया जाए। और वह किसी यूनियन से संबद्ध है या नहीं इस बात की भी पुष्टि की जाए। पुलिस द्वारा घोड़ा और टैक्सी चालकों को भी सख्ती से यह निर्देश देना जरूरी है, कि पर्यटक के साथ मारपीट और कानून को हाथ में लेना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पर्यटकों के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की मांग उठाई है।

यह भी पढ़ें 👉  शारदीय नवरात्रि:देवी दुर्गा का पालकी पर आगमन शुभ संकेत नही: ज्योतिषाचार्य डॉ. मंजू जोशी
To Top

You cannot copy content of this page