उत्तराखण्ड

ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

नैनीताल। शनिवार को ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की मासिक बैठक मुन्नी तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न की गई।बैठक के मुख्य एजेंडे में एक महिला ने अपनी याचिका लगाई थी।कि उसके परिवार वाले ही उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस संस्था की ओर से उसकी बात सुनी गई और कानूनी कार्यवाही करके उसको न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया गया।दूसरा एजेंडा वृद्ध आश्रम खोलने के संबंध में वार्ता की गई और अंत में उड़ान प्रोजेक्ट जो ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की ओर से शुरू किया जा रहा है। उसमें भी वार्ता की गई।इस बैठक में  मंजू कौटिल्य, शांति मेहरा,ममता पांडे, रेखा त्रिवेदी, मसाला सिद्दीकी, मीनू, नंदिनी, पार्वती पंत, पार्वती मेहरा, आशा शर्मा, तारा बोरा और गीता पांडे मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  कूर्मांचल बैंक की 42वीं साधारण वार्षिक बैठक कुल व्यवसाय 3.866.67 करोड़ शुद्ध लाभ 23.1करोड़
To Top

You cannot copy content of this page