स्वास्थ्य

मानसून में बढ़ने लगी है डेंगू मलेरिया व त्वचा संबंधी रोगियों की संख्या

नैनीताल। बरसात का मौसम शुरू होते ही डेंगू मलेरिया व त्वचा संबंधी बीमारियों की शिकायतें बढ़ने लगी हैं। जिसके चलते बीडी पांडे अस्पताल में रोजाना सैकङो मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।बरसात के मौसम में गर्मी से रातह मिलने के साथ कई त्वचा संबंधी रोगों से भी लोगों को जूझना पड़ता है। देखरेख के अभाव में त्वचा का लाल हो जाना, सफेद व काला हो जाना, त्वचा का मोटा हो जाना, पपड़ी बनना, त्वचा में दाने हो जाना, खुजली से लोग परेशान होना पड़ता है।आगे पढ़ें…..

अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.एमएस दुग्ताल ने कहा कि अब नैनीताल में भी मलेरिया के केस देखने को मिल रहे है।इसलिए सभी को अपने घरों के स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा साथ ही गमलों व घर के आसपास पानी को एकत्र नहीं होने देना चाहिए,क्योंकि मलेरिया का मच्छर हमेशा एकत्र पानी में ही होता है।और मानसून सीजन के दौरान खान-पान का भी विशेष ध्यान रखना होगा अगर किसी को भी बुखार या कब-कभी की शिकायत हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। कहा कि जागरूकता ही हमें किसी भी बीमारी से बचा सकती है इसलिए हमें खुद के साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  मेले के दौरान नगर को जीरो वेस्ट जोन बनाए जाने को लेकर पालिका में कार्यशाला का आयोजन
To Top

You cannot copy content of this page