
नैनीताल।विधायक सरिता आर्या के प्रयासों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई एक घोषणा और पूरी हो चुकी है। नैनीताल विधानसभा को पंगुट देचोरी मार्ग निर्माण को मिली वित्तीय स्वीकृति के बाद अब बेतालघाट ब्लॉक में 19 करोड़ से अधिक धनराशि की दो सड़क निर्माण कार्यो को स्वीकृति मिल चुकी है।जिसमे बेतालघाट ब्लॉक के दूनीखाल से रातीघाट पाडली मोटर मार्ग में महत्वपूर्ण पुल निर्माण हेतु 9 करोड़ 63 लाख रुपए एवं शहीद बलवंत सिंह मोटर मार्ग बेतालघाट में जीर्ण क्षीण 10 किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण हेतु 10 करोड़ 28 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत कर दी है जिसके बाद अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।जिसपर विधायक सरिता आर्य ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




