स्वास्थ्य

विधायक सरिता ने सीएचसी बेतालघाट का किया निरीक्षण अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की उठी मांग

बेतालघाट: शनिवार को विधायक सरिता आर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट का औचक निरीक्षण किया। साथ ही अस्पताल परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान भाजयुमो जिला मंत्री तारा सिंह भंडारी व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि किशन बुधोड़ी ने अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने हेतु विधायक सरिता आर्य को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि सीएचसी बेतालघाट में अल्ट्रासाउंड मशीन न होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को 80,90 किलोमीटर दूर दूसरे अस्पतालों की तरफ रुख करना पड़ता है। वहीं क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए जिला मंत्री तारा सिंह भंडारी व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि किशन बुधोड़ी ने अस्पताल परिसर में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की मांग की। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना न करना पड़े और सुविधाओं का लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटकों की कार घुसी दुकान के भीतर

वहीं विधायक सरिता आर्य ने सीएचसी बेतालघाट में जल्द ही अल्ट्रासाउंड मशीन लगाए जाने का आश्वाशन दिया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज जोशी, रवि वर्मा, विमला उप्रेती आदि लोग मौजूद रहे

To Top

You cannot copy content of this page