कुमाऊँ

विधायक सरिता ने गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

नैनीताल। हरमिटेज भवन में पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम में शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। तथा विशिष्ट अतिथि कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत और प्रसिद्ध उद्घोषक हेमंत बिष्ट ने प्रशिक्षु गाइडों को संबोधित किया।अतिरिक्त निदेशक पूनम चंद ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर जानकारी दी कि उत्तराखंड में 1560 गाइड्स को प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जो गाइड्स उत्कृष्ट कार्य करेंगे, उन्हें पर्यटन विभाग द्वारा एक नए मंच पर लाया जाएगा और उन्हें एफएएम फैमिलियराइजेशन टूर पर ले जाया जाएगा। इसके साथ ही, इन प्रशिक्षुओं के लिए हेरिटेज वॉक का आयोजन भी किया जाएगा। इन सभी गाइड्स को जॉबकार्ड्स प्रदान किए गए हैं और ये सभी अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। इस पहल से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और प्रशिक्षित गाइड्स का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहेगा।आगे पढ़ें……

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 30 प्रशिक्षार्थियों का चयन किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 29 जून को होगा और 28 जून को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के उपरांत प्रमाणपत्र और जॉबकार्ड का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षार्थियों को नैनीताल और उसके आस-पास के पर्यटन स्थलों की विस्तृत जानकारी प्रदान करना और उन्हें एक कुशल टूर गाइड के रूप में तैयार करना है। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाते हैं, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा देते हैं।प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 30 प्रशिक्षार्थियों का चयन किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 29 जून को होगा और 28 जून को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के उपरांत प्रमाणपत्र और जॉबकार्ड का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षार्थियों को नैनीताल और उसके आस-पास के पर्यटन स्थलों की विस्तृत जानकारी प्रदान करना और उन्हें एक कुशल टूर गाइड के रूप में तैयार करना है। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाते हैं, बल्कि स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा देते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका नैनीताल में दीपक गोस्वामी ईओ-1 और विनोद जीना की ईओ-2 के पद पर नियुक्ति
To Top

You cannot copy content of this page