नैनीताल। 23 जनवरी को होने जा रहे निकाय चुनाव के लिए प्रत्यशियों द्वारा चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।वही नैनीताल नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट के लिए चुनाव प्रचार की कमान अब विधायक सरिता आर्य ने अपने हाथों में ले ली है।बुधवार को विधायक सरिता आर्य ने प्रतयाशी व कार्यकर्ताओं के साथ नगर के गोपाल सदन,शेरवानी मोहन पार्क,कुमाउं विश्वविद्यालय,कुर्मांचल बैंक बालिका स्कूल,कुमाउं विकास निगम,टीआरसी सहित आधा दर्जन क्षेत्रो में घर-घर व कार्यालयों में जाकर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए भाजपा की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वही नगर पालिका में अगर भाजपा का पालिकाध्यक्ष बनाता है तो उसके फायदे भी बताए।उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बलियानाला ट्रीटमेंट,एसटीपी प्लांट,के लिए पैसे की स्वकृति,जाम से मुक्ति के लिए चौराहों का चौड़ीकरण,नगर की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग से निजात दिलाने के लिए मेट्रोपोल में पार्किंग की अनुमति,नगर के आंतरिक सड़को का पुनर्निर्माण,और नगर के ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने सहित दर्जनों विकास कार्य किए गए है,और कई कार्य निर्माणाधीन भी है।ऐसे में अगर नगर पालिका में भी भाजपा का चेयरमैन होगा तो शहर के विकास के साथ-साथ वित्तीय माली हालत से गुजर रही पालिका को उभारा जाएगा जिससे तीन-तीन माह तक वेतन के लिए इंतजार कर रहे कर्मचारियों व पेंशनधारियों को समय पर वेतन व पेंशन मिलेगी।आगे पढ़ें कौन कौन रहा मौजूद…..
इस दौरान दर्जा राज्य मंत्री श्री दिनेश आर्या,मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, अरविन्द सिंह पडियार,पान सिंह,विक्रम सिंह रावत, मोहित आर्या,मोहित रौतेला,दीपक मेलकानी,हरीश राणा,विशाल वर्मा,नीतू जोशी, डा. भूवन आर्या,सोनू साह, खजान सिंह डंगवाल,भारती साह, शैलेंद्र सिंह बरगली,आशीष बजाज, भुपेंद्र बिष्ट,मंजू रौतेला,रीना मेहरा,कलावती असवाल, प्रेमा अधिकारी,तारा बोरा,दीपिका बिनवाल,लाल सिंह बिष्ट,हेम लता पांडे,अमिता साह,नीमा,विनिता पांडे, डॉ. भुवन आर्या,मनोज कुमार,विक्रम राठौर,ललित ढैला,मनोज जोशी,संतोष साह,भारती साह,बहादुर रौतेला,लक्ष्मण सिंह नेगी, गणेश राणा, भुपेंद्र बिष्ट,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे