
नैनीताल। 23 जनवरी को होने जा रहे निकाय चुनाव के लिए प्रत्यशियों द्वारा चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।वही नैनीताल नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट के लिए चुनाव प्रचार की कमान विधायक सरिता आर्य ने अपने हाथों में ली है।वे हर रोज लॉक से मुलाकात कर समर्थन जुटा रही है।वे उनका कहना है कि अगर भाजपा का पालिकाध्यक्ष बनाता है तो उसके फायदे भी बताए।उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बलियानाला ट्रीटमेंट,एसटीपी प्लांट,के लिए पैसे की स्वकृति,जाम से मुक्ति के लिए चौराहों का चौड़ीकरण,नगर की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग से निजात दिलाने के लिए मेट्रोपोल में पार्किंग की अनुमति,नगर के आंतरिक सड़को का पुनर्निर्माण,और नगर के ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने सहित दर्जनों विकास कार्य किए गए है,और कई कार्य निर्माणाधीन भी है।ऐसे में अगर नगर पालिका में भी भाजपा का चेयरमैन होगा तो शहर के विकास के साथ-साथ वित्तीय माली हालत से गुजर रही पालिका को उभारा जाएगा जिससे तीन-तीन माह तक वेतन के लिए इंतजार कर रहे कर्मचारियों व पेंशनधारियों को समय पर वेतन व पेंशन मिलेगी।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
