
नैनीताल।नगर ऐतिहासिक फ्लैट्स मैदान के चल रहे समतलीकरण व अन्य सुधारीकरण कार्यो का मंगलवार को विधायक सरिता आर्य व भाजपा कार्यकर्ताओ ने एसडीएम व संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार के साथ फील्ड का निरीक्षण किया गया।तथा अनिमियताओ पर एसडीएम व अधिकारियों को कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।साथ ही भोटिया मार्किट में गड्डो को तुरंत भरने के निर्देश भी दिए।आगे पढ़े क्या कहा विधायक ने…….
विधायक सरिता आर्य ने कहा कि सरकार द्वारा फील्ड के समतलीकरण व अन्य कार्यो के लिए करोड़ो का बजट दिया है।लेकिन लोगो की शिकायत थी कि कार्य गुणवत्ता का नही हो रहा है इसलिए आज निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता का कार्य करने के निर्देश दिए। 28 अगस्त से शुरू होने जा रहे नंदा देवी महोत्सव के मद्देनजर जल्द कार्य पूरा करने को भी कहा।इस दौरान सभासद पूरन बिष्ट,गजाला कमाल,भगवत रावत,लता दफौटी,मंडल महामंत्री आशीष बजाज,मनोज जोशी,दया किशन,मोहित आर्य,हरीश राणा,आनंद बिष्ट,रोहित भाटिया,भरत मेहरा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
