
नैनीताल। जिला पंचायत भवाली गाँव सीट से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रोहित आर्य के समर्थन मे सोमवार को दर्जा राज्य मंत्री दिनेश आर्य सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने गरमपानी बाजार,निगलाट आदि क्षेत्रों में टोलियों द्वारा प्रचार कर रोहित आर्य के लिए समर्थन जुटाया।इस दौरान प्रभारी अरविंद पडियार,भावना मेहरा,प्रगती जैन, जैनू मेहरा,नीमा बिषट,शैलेन्द्र बर्गली,मोहित आर्य,पंकज पन्त,ढोडियाल,मोनू,गौरव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
