स्वास्थ्य

कुमाऊं के बोर्डरों पर लाखों के लागत से किया जा रहा है कोविड चौकियों का निर्माण, भुजान लोधिया सहित अन्य क्षेत्रों में होगी स्थापित

गरमपानी: कोरोना के ओमिक्रोन वेरियेंट की दस्तक तथा लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितो की संख्या से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गए है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ना बडे़ इसके लिए कुमाऊं के बॉर्डर क्षेत्रों में लाखों रुपयों की लागत से सुविधा युक्त कोविड चौकियों का निर्माण शुरू हो गया है।

बता दें कि पहले स्वास्थ्य विभाग व पुलिसकर्मी बॉर्डर क्षेत्र में टेंट लगाकर कोविड जांच कर रहे थे जिससे उन्हें तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब प्रशासन के हरकत में आने के बाद खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर स्थित भुजान में, भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोधिया में, मोहान और लमगडा़ क्षेत्र में सुविधा युक्त कोविड चौकी का निर्माण शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी महोत्सव:बारिश के खलल के बाद मेले में लौटी रौनक लोगो ने जमकर की खरीदारी

वहीं निर्माणाधीन कोविड चौकी में विशेष कक्ष, शौचालय तथा रसोई का निर्माण भी किया जा रहा है ताकि पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

जिसके चलते भुजान, लोधिया तथा लमगडा़ क्षेत्र में कोविड चौकियों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है जबकि मोहन क्षेत्र में वन विभाग की आपत्ति के चलते अभी निर्माण शुरू नहीं हो सका है।

वहीं कार्यदाई संस्था पेयजल निगम निर्माण शाखा के सहायक अभियंता सुभाष चंद्र सुंदरियाल के अनुसार एक चौकी की लागत करीब 15 लाख रुपये के आसपास है। जल्द ही सभी चौकियों का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।

To Top

You cannot copy content of this page