नैनीताल।जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन पेयजल योजना में विभागीय अधिकारियों की ओर मानको के अनुरूप काम ना करने और पुरानी योजनाओं को नई योजनाओं में दिखाकर काम करने का आरोप लगाया गया है।आगे पढ़ें
ग्रामपंचायत कोटला, कटना एवं सूनी में जल जीवन मिशन योजना में लगभग 10 करोड़ की लागत से कार्य करवाया जा रहा है।जिसमें लगभग 600 परिवारों को पेयजल कनेक्शन दिए जाने हैं लेकिन इन कनेक्शनों में पुरानी योजनाओं को दिखाया जा रहा है।ग्रामीणों ने कहा कि जल संस्थान के अधिकारीयो से कई बार मानको की जांच करने का अनुरोध करने के बाद भी विभाग अनदेखी कर रहा है।जिसके चलते लोगों में रोष बना हुआ है।लोगों ने अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर योजना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।इस दौरान उत्तम सिंह लमगडिया,अमित लमगडिया, किशन सिंह लमगडिया, सचिन सिंह लमगडिया,पवन लमगडिया,खुशाल सिंह लमगडिया,पवन सिंह, सूरज सिंह,नारायण सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।