
नैनीताल। तल्लीताल बाजार क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विक्रम राठौर, तथा मंडल मीडिया संयोजक आयुष भंडारी द्वारा जिलाधिकारी वंदना सिंह से मुलाकात पर उनको बाजार की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सोपा गया। जापान के अनुसार तल्लीताल बाजार में बीते 3 वर्षों से चल रहे कार्यो के चलते मानसून सीजन के दौरान जगह-जगह पानी भर जा रहा है,वही कार्य भी उच्च गुणवत्ता का नहीं है, तथा सौंदर्यकरण के नाम पर लगाई गई कीमती लाइट मात्र कुछ ही दिन में बुझ गयी है। वही रोड पर लगाए गए पत्थर भी जगह-जगह उखड़ गए हैं। साथ ही तल्लीताल बाजार काफी संकरी होने के चलते यहां पर गाड़ियों के प्रवेश से स्थानीय दुकानदारों व आम जनता को भी काफी दिक्कतें होती है,इसलिए बाजार में वाहनों का प्रवेश वर्जित किया जाए। तल्लीताल बाजार के निकट पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। पोस्ट ऑफिस के पीछे जो पार्किंग है उसमें टैक्सी वाहनों को खड़ा किया जा रहा है जिससे व्यापारियों को भी दिक्कत आ रही है। साथ ही हाई कोर्ट की रोक के बावजूद नगर में टीबी नंबर की टैक्सी बाइक धड़ल्ले से चल रही है और जिनका संचालन स्थानीय लोग नहीं जबकि बाहरी लोग ज्यादा कर रहे हैं इसलिए इन सभी बिंदुओं पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए।























लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
