राजनीति

तल्लीताल शक्ति केंद्र बूथ समिति की बैठक का आयोजन

नैनीताल। मंगलवार को शक्तिकेंद्र तल्लीतल की बूथ समिति की बैठक शक्ति  केंद्र संयोजक रीना मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें  मुख्य वक्ता  निवर्तमान सभासद तारा राणा, मण्डल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट ने  लोकसभा चुनाव को लेकर सभी को मार्गदर्शन दिया जिसमें बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समिति के सदस्यों को चुनाव हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए बैठक में शक्तिकेंद्र संयोजक रीना मेहरा, वरिष्ठ भाजपा नेत्री विमला अधिकारी,शक्तिकेंद प्रभारी अरूण कुमार, बूथ अध्यक्ष आरती बिष्ट, कपिल खोलिया, माया बिष्ट, ललिता खनी, मण्डल मंत्री सोनू शाह, जिला मंत्री महिला मोर्चा दीपिका बिनवाल, पूर्व जिला महामंत्री महिला मोर्चा नीतू जोशी, मण्डल मंत्री सन्तोष कुमार, भावना बिष्ट, मयंक शाह, विक्रम राठौर, पंकज राठौर, तुषार कीर्ति,  संजय शाह रचित तिवारी,  सहित आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिन पर क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन
To Top

You cannot copy content of this page