धर्म-संस्कृति

शहीदी सप्ताह वीरबाल दिवस पर विभन्न कार्यक्रमो का हुआ आयोजन

नैनीताल। शहीदी सप्ताह के तहत नगर के मल्लीताल स्थित गुरु सिंह सभा में विभन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।वही मंगलवार को भाजपा मंडल द्वारा वीर बाल दिवस के तौर पर गुरुद्वारे में साहबजादों को याद करते हुए 21 स्कूली बच्चो को पाठ्यसामग्री वितरित की।बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या व विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत द्वारा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।आगे पढ़ें….

गुरु सिंह सभा के महासचिव अमरप्रीत सिंह ने बताया कि 9 वर्षीय बाबा जुरवार सिंह व 7 वर्षीय बाबा फतेह सिंह की शहादत के तहत शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें बुधवार को दीवान साहब सजाए गए तथा गुरु लंगर का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों सहित सैलानियों ने लंगर ग्रहण किया।आगे देखे नए साल के लिए सज गया है नैनीताल

यह भी पढ़ें 👉  चार धाम यात्रा: मानूसन का कहर,गौरीकुंड के समीप भूस्खलन की चपेट में आने से तीन की मौत 8 घायल

इस दौरान कार्यक्रम जिला सहसंयोजक मनोज जोशी,मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,तारा राणा,दीपिका बिनवाल,रीना मेहरा,नितिन कार्की,केएल आर्य,भूपेंद्र बिष्ट,दया किशन पोखरिया,जीवंती भट्ट,संतोश कुमार,अनिता साह,विक्रम रावत आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page