रविवार सुबह केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीड़वासा के पास भूस्खलन होने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 8 लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सभी श्रद्धालु गौरीकुंड से केदारनाथ धाम दर्शन हेतु जा रहे थे व अचानक चीड़वासा के पास भूस्खलन होने से मलबा आने पर यह हादसा हो गया। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 08 घायलों को निकालकर तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया। 03 व्यक्तियों वकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी,जिनके शवों को SDRF टीम द्वारा जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।
चार धाम यात्रा: मानूसन का कहर,गौरीकुंड के समीप भूस्खलन की चपेट में आने से तीन की मौत 8 घायल
By
Posted on