नैनीताल।अयारपाटा वार्ड से सभासद पद के लिए निवर्तमान सभासद मनोज जगती ने दूसरी बार अपना नामांकन दर्ज किया।इस दौरान उनके साथ दर्जनों क्षेत्रवासी मौजूद रहे। नामांकन दर्ज करने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का पिछली बार की तरह इस बार भी उनको भरपूर समर्थन मिल रहा है। बता दे की जगती क्षेत्र के सभासद होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभा करते हैं साथ ही पर्यावरण व स्वच्छता अभियान के लिए उनको कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।उनके द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा स्थापित जय जननी जय भारत टीम के सदस्यों द्वारा हर रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। साथ ही उनके द्वारा क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूर-दूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण किया जा चुका है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
