भीमताल विकासखण्ड स्तर पर बंद पड़े विद्यालयों को पुन: सुचारु करने, संपत्तियों के रखरखाव के लिए के लिए ब्लॉक प्रमुख डा. हरीश बिष्ट ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ब्लॉक सभागार भीमताल में आज एक बैठक की।
ब्लॉक प्रमुख डा. बिष्ट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम छात्र संख्या व शिक्षकों की कमी के चलते विद्यालयों का बंद होना चिंता का विषय है। कहा कि विभाग को बच्चों को पुन: विद्यालय तक लाने के लिए प्रयास करने चाहिए। साथ ही उन्होने विभागीय अधिकारियों से विद्यालय संपत्तियों के रखरखाव व रिकार्ड को ठीक करने के लिए पहल करने को कहा। कहा कि कोविड काल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है लिहाजा बैकअप प्लान के साथ उस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी मान सिंह, उप शिक्षा अधिकारी सुलोहिता नेगी, उपकार्यक्रम अधिकारी मनरेगा नीरज जोशी, एबीडीओ किरन पाण्डे, एडीओ पंचायत गोपाल राम, संकुल प्रभारी आलोक जोशी, ममता पाण्डे, सुरेश सुयाल, रमेश चंद्र, दिनेश बर्गली, हरीश पाठक, मीरा सिंह, राजेंद्र कोटलिया, धर्मेंद्र शर्मा, अमित कुमार, प्रेम महरा, मंजू पलड़िया, जया बोरा, दुर्गा दत्त पलड़िया, लक्ष्मीदत्त पलड़िया आदि मौजूद रहे।
बंद पड़े विद्यालयों को सुचारु करने के साथ विद्यालय परिसंपत्तियों का रखरखाव जरुरी, ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट
By
Posted on