कुमाऊँ

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फंसे नैनीताल के जाम में,लोगो ने ली जमकर सैल्फी,अगले दो दिन पंगोट की सुंदरता का उठाएंगे लुत्फ।

नैनीताल। बीते मंगलवार को पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी व उनकी पत्नी साक्षी धोनी निजी दौरे पर नैनीताल पहुंचे और बुधवार सुबह वे अपने पैतृक गांव जैंती ल्वाली अल्मोड़ा पहूंचे थे जहां पर उन्होंने भूमिया मंदिर सहित गांव के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की थी।जिसके बाद वे नैनीताल वापस लौट आए उनके दौरे को गुप्त रखा गया है।आगे पढ़ें

शुक्रवार को उन्होंने राजभवन की सैर की जिसके बाददोपहर को सफेद रंग की ओडी कार में सवार महेंद्र सिंह धोनी पर जैसे ही तल्लीताल में लोगो की नजर पड़ी तो उनके प्रशंसको का हुजूम उनकी गाड़ी के आगे पीछे चलने लगा।तल्लीताल से मल्लीताल तक लगे लंबे जाम के चलते उनकी गाड़ी भी काफी देर तक जाम में फंसे रहे जिसके चलते लोगो ने गाड़ी के बाहर से ही धोनी की फ़ोटो खींचनी शुरू कर दी।पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद उनकी गाड़ी को जाम से बाहर निकाला। इस दौरान धोनी ने मास्क भी लगाया था फिर भी लोगो ने उनको पहचान लिया।गाड़ियों के जाम से जहां धोनी परेशान दिखे तो वही लोगो ने आराम से गाड़ी के बाहर से ही उनके साथ जमकर सैल्फी भी ली।जिसके बाद उन्होंने सुखाताल कफीचिनो में कॉफी पी ओर फिर पंगोट की ओर रवाना हो गए।जानकारी के अनुसार अगले पांच तीन दिन तक अभी वे नैनीताल में ही रहने वाले है तथा कैंची धाम में भी दर्शन करेंगे।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  ऑल सेंटस कॉलेज के नाम बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब,सेंट जॉन्स स्कूल को प्रॉमिसिंग टीम का खिताब

बता दे कि बुधवार को धोनी ने अपने पैतृक घर की धेली पर बैठकर फ़ोटो खिंचवाई तथा ग्रामीणों के सात मुलाकात कर उनके साथ काफी देर तक बातचीत की थी। ग्रामीणों ने बताया था कि धोनी व साक्षी ने काफी देर तक गांव में समय बिताया,और अपने क्रिकेट के अनुभव भी शेयर किए और भट के डूबके भात व मूली की टपकी का आनंद लिया।तथा जल्द ही दुबारा आने का वादा भी किया।

To Top

You cannot copy content of this page