नैनीताल। मंगलवार को मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन ने नगर पालिका में एसडीएम प्रशाशक केएन गोस्वामी से नगर व व्यपारियो की समस्याओं को लेकर चर्चा की।इस दौरान पुनीतं टंडन ने कहा कि बीते फरवरी माह में मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से पुराना घोड़ा स्टैंड तक बिजली के खंभे व स्वचालित सोलर पैनल तथा मॉल रोड आदि क्षेत्रों में लाइट व्यवस्था सुचारू करे जाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन उनपर अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पाई है।साथ ही मां नयना देवी व्यापार मंडल द्वारा खड़ी बाज़ार में सुरक्षा हेतु कैमरा लगाये जाने की अनुमति और साफ़ सफ़ाई व जगह-जगह कबाड़ के बोरो के बड़े बड़े चट्टा और कई अन्य मुद्दों पर बात हुई।वही पंत पार्क में लगाए जाने वाले फड़ बाजार द्वारा समय सीमा का उल्लंघन व वेंडर जोन के चयन को लेकर चर्चा की गई।
मां नयना देवी व्यापार मंडल अध्यक्ष ने नगर व व्यापारियों की समस्याओं को लेकर प्रशासक से की चर्चा
By
Posted on