देवभूमि उत्तराखंड से महिलाओ के गयाब होने का सिलसिला लगातार जारी है और बीते कुछ समय इन घटनाओं हैं लगातार बढ़ोतरी हो रही है आखिर ये हो क्या रहा है ये एक गंभीर विषय है।वही बीते शनिवार शाम 5 बजे अल्मोड़ा निवासी कविता बिष्ट अचानक अपने घर से लापता हो गयी।और उनका फोन भी बंद जा रहा है।वही परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जब वे लोग इस मामले को लेकर थाने पहूंचे तो वहा पर उनकी शिकायत भी दर्ज नही की गई।जिसके बाद से परिजन काफी परेशान है।थे लेकिन रविवार को वह सकुशल अपने घर लौट चुकी है।
गुमशुदा कविता बिष्ट सकुशल लौटी घर
By
Posted on