अल्मोड़ा। ग्राम भासोड़ी में शुक्रवार दोपहर तेंदुए के हमले की गंभीर घटना सामने आई है।प्रेमा पाण्डेय पत्नी मनीष पाण्डेय एवं अजय कुमार अपने घर के आंगन से सूखी लकड़ी लेने गए थे, तभी अचानक दो तेंदुओं ने उन पर हमला कर दिया। अजय कुमार को बचाने के प्रयास में प्रेमा पाण्डेय ने साहस दिखाते हुए दोनों तेंदुओं का सामना किया, जिसमें वह घायल हो गईं। घटना के समय आसपास के ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने पर तेंदुए जंगल की ओर भाग गए।इस घटना से पूरे गांव में भय और दहशत का माहौल है। गांव के समीप प्राथमिक विद्यालय भासोड़ी स्थित होने के कारण स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। स्थिति यह है कि अभिभावक बच्चों को विद्यालय भेजने से भी डर रहे हैं। लगातार बढ़ रही वन्यजीवों की आवाजाही से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। घटना की सूचना तत्काल प्रभागीय अधिकारी को दे दी गई है तथा क्षेत्र में तेंदुओं की सक्रियता को देखते हुए पिंजरा लगाए जाने और आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र प्रभावी कार्रवाई कर क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




