कुमाऊँ

न्याय दिवस पर विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

भीमताल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के सचिव बीनू गुलयानी द्वारा एसओएस जेएन कौल शिक्षण बीएड संस्थान भीमताल मे विश्व सामाजिक न्याय दिवस के उपलक्ष्य पर विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
जागरूकता शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीनू गुलयानी द्वारा बताया गया की विश्व सामाजिक न्याय दिवस हर साल 20 फरवरी को मनाया जाता है। राष्ट्रीय स्तर पर, दुनिया दुर्भाग्यपूर्ण मुद्दों से त्रस्त है जो लाखों लोगों को एक निष्पक्ष जीवन जीने से रोकते हैं। दुनिया के कई लोग, घर, नौकरी, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, पोषण आदि जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।यह सुनिश्चित करना विशेषाधिकार प्राप्त लोगों की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि हम एक ऐसी न्यायपूर्ण दुनिया बना सकें जहां सामाजिक न्याय एक आदर्श हो। तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली तथा जनहित में किए जाने वाले कार्यों , सामाजिक न्याय की ओर प्राधिकरण की भूमिका,के बारे में छात्रों को जानकारी दी तथा नशा उन्मूलन,साइबर अपराधों के दुष्परिणाम के बारे में विस्तार पूर्ण जानकारी, नालसा टोल फ्री नंबर 15100, वाणिज्य विवादों में दायरा पूर्व मध्यस्थता, स्थाई लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत,के विषय पर जागरूक किया गया। जागरूकता शिविर का संचालन प्रो डॉक्टर गीता बिष्ट द्वारा किया गया. जागरूकता शिविर में प्राविधिक स्वयंसेवक यशवंत कुमार ,अध्यापिका बीना, डा0हेमा इत्यादि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी
To Top

You cannot copy content of this page