


नैनीताल। नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में आधे दर्जन विधायकों पूर्व विधायको सहित करीब दस हजार कार्यकर्ताओं ने विभन्न मुद्दों को लेकर नैनीताल में जनआक्रोश रैली निकाली इससे पूर्व पंत पार्क में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा,नेताप्रतिपक्ष सहित विधायको व नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा।वही रैली में नेता अपने अपने क्षेत्रों से लोगो की भीड़ की मौजूदगी के चलते अपना दबदबा भी पेश कर रहे थे।वही नैनीताल नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सचिन नेगी और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश सहित सल्ट के पूर्व विधायक रणजीत रावत,कुंदन बिष्ट व निवर्तमान सभासद सपना बिष्ट अपने भारी समर्थकों के साथ रैली में पहूंचे थे।लोगो की भीड़ देख पार्टी के बड़े नेता भी गदगद दिखाई दिए।इस दौरान नेताप्रतिपक्ष व प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य वक्ताओं ने प्रदेश के मुद्दों को उठाया तो नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य ने प्रदेश सहित लोकल के मुद्दों पर भाजपा सरकार को जमकर घेरा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




