खेल समाचार

स्व एन के आर्य स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ..शेरवानी इलेवन ने जीता पहला मुकाबला


नैनीताल। विधायक सरिता आर्या द्वारा अपने पति स्व. एन के आर्य की स्मृति में केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित व डीएसए नैनीताल व गैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को बतौर मुख्य अतिथि रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल व एसडीएम राहुल साह द्वारा किया गया। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रथम पुरस्कार 25000 तथा द्वितीय पुरस्कार 15000 व ट्रॉफी रखा गया है। पहले दिन का पहला मुकाबला न्यू जनरेशन क्लब व शेरवानी के मध्य खेला गया।आगे पढ़ें

विधायक ने बताया कि र्नामेंट को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि नैनीताल की क्रिकेट के खेल की प्रतिभाओ को उचित मंच मिल सके, तथा जो युवा नशे की ओर को प्रभावित हो रहे हैं, उन्हे खेल के द्वारा एक उचित मंच मिल सके, जिससे एक सशक्त युवा खेल के माध्यम से अपना सर्वांगीर्ण विकास कर सके।आगे पढ़ें

इस दौरान किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व बेतालघाट मंडल अध्यक्ष दिलीप बोहरा,सभासद कैलाश रौतेला,मनोज जगाती,विधायक प्रतिनिधि मनोज जोशी,हरीश राणा,अरुण कुमार,रोहित भाटिया,भूपेंद्र बिष्ट,भगवत रावत,कमलेश ढोडियाल,विमला अधिकारी,गजाला कमाल,सलमान जाफरी मंजू रौतेला आदि मौजूद रहे।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल ऑल सेंट्स कॉलेज के नाम

प्रतियोगिता का पहला मुकाबला शेरवानी इलेवन एवं न्यू जनरेशन नैनीताल के मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए शेरवानी इलेवन ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।आगे पढ़ें

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यू जनरेशन नैनीताल की पारी 142 रनों पर सिमट गई। शेरवानी इलेवन ने शेरवानी 16 रनों से जीत दर्ज की।शेरवानी इलेवन के विवेक कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।आगे पढ़ें

अंपायर गोपाल गैड़ा, मनीष बिष्ट, स्कोरर धीरज पांडे, उद्घोषक नवीन पांडे और अनिल नेगी रहे। आयोजक मंडल में आयोजक सचिव दीवान सिंह रौतेला, दीपक मटियाली, प्रहलाद रावत, सतीश उपाध्याय, प्रमोद कुमार, अभिषेक कुमार एवं हरीश सिंह राणा मौजूद रहे।

खिलाड़ियों का परिचय लेते रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल
To Top

You cannot copy content of this page