कुमाऊँ

मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के तहत नमक का वितरण शुरू:पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र बिष्ट

फ़ोटो मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के तहत नमक वितरण करते पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र बिष्ट।नैनीताल। राजकीय खाद्यान्न भंडार महरागाव में प्राप्त हुआ तीन माह का नमक- मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के प्राथमिक परिवार और अंत्योदय अन्न योजना के राशन कार्ड धारकों हेतु राजकीय खाद्यान्न भंडार मेहरागांव में तीन माह का नमक प्राप्त हो गया है जिसका वितरण भी उचित दर विक्रेताओं को किया जा रहा है।आगे पढ़ें

पूर्ति निरीक्षक व केन्द्र प्रभारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि वर्ष 2013 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम बनाया गया था इसका यही उद्देश्य था कि जरूरतमंद लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयन कर वहनीय मूल्यों में गुणवत्ता युक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाय । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्राथमिक परिवार और अंत्योदय अन्न योजना के राशन कार्ड धारक अपने उचित दर विक्रेता की दुकान से माह अगस्त में टीम किलोग्राम आयोडीन युक्त नमक भी 8 रुपया प्रति किलो के अनुसार प्राप्त कर लें इसके अतिरिक्त इन राशन कार्ड धारकों को एक राशनकार्ड पर एक किलो रागी भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। कहा कि यदि किसी राशन कार्ड में 5 यूनिट हैं तो उन्हें माह में 9.50 किलो गेहूं के स्थान पर 8.50 गेहूं, 1 किलो रागी और 15.50 किलो फोर्टीफाइड चावल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि सभी उचित दर विक्रेता की दुकानों में जिन राशन कार्ड धारकों द्वारा के वाई सी नहीं करवाई गई है माह जुलाई में अनिवार्य रूप से करा लें अन्यथा इसी माह के अंत में इन राशन कार्ड को विभाग द्वारा निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।यह भी कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत जनपद को प्राप्त लक्ष्य पूर्ण हो जाने के कारण वर्तमान में कैपिंग लगी हुई है। इस स्थिति में यदि कोई व्यक्ति अपना नया राशन कार्ड बनाना चाहता है तो उनका राशनकार्ड राज्य खाद्य योजना में बनाया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी महोत्सव में झूलों व दुकानों का टेंडर 90 लाख में ठाकुर जी इंटरप्राइजेज के नाम
To Top

You cannot copy content of this page