बेतालघाट क्षेत्र में खनन व राजस्व विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान । जांच के दौरान चार स्टोन क्रशरो में मानक से अधिक उपखनिज पाए जाने पर लगाया जुर्माना
बेतालघाट: मंगलवार को बेतालघाट क्षेत्र में अवैध खनन और भंडारण पर खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अपर निदेशक खनन एवं भूतत्व खनिकर्म राजपाल लेघा तथा एसडीएम कोश्या कुटोली राहुल शाह की अगुवाई में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया। सयुक्त टीम ने क्षेत्र में स्थित स्टोन क्रेशरो का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान चार स्टोन क्रशर और तीन खनन पट्टों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। जिनमें 52 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
अपर निदेशक खनन एवम भूतत्व खनिकर्म राजपाल लेघा ने बताया कि मां नंदा स्टोन क्रशर में मानक से अधिक उपखनिज पाए जाने पर 7.07लाख, गिरजा स्टोन क्रशर 7.70 लाख, साईं स्टोन क्रशर 19.60 लाख तथा बाबा स्टोन क्रेशर पर 10.36 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। फिलहाल सभी स्टोन क्रशर के ई रमन्ना पोर्टल अग्रिम आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। बाद में टीम ने नदी क्षेत्र में समतलीकरण के पट्टो की जांच की।
इस दौरान मल्ला बरधौ क्षेत्र में स्थित नरेंद्र पाल सिंह के पट्टे पर अवैध खनन पाए जाने पर 1.26 लाख, दीपक सिंह के पट्टे पर 92.64 हजार तथा बसगांव क्षेत्र में इंदर सिंह के पट्टे पर अवैध खनन पाए जाने पर 5.06 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। इन तीनों ने मानकों के अनुसार खनन व भंडारण नहीं किया था। अपर निदेशक खनन एवम भूतत्व खनिकर्म राजपाल लेघा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध खनन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि अवैध खनन व भंडारण के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।
इस दौरान तहसीलदार नंदन सिंह नेगी, राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीण हंयाकी, खनन विभाग के सर्वेयर ऐश्वर्य साह आदि मौजूद रहे।