नैनीताल/ओखलकांडा।मानसून की शुरुआती बारिश ने ही क्षेत्र में तबाही मचाना शुरू कर दिया है।वही शनिवार को ओखलकांडा ब्लॉक के कालागर में निर्माणाधीन सड़क के आस पास बारिश के दौरान भू-स्खलन होने से कई मकानों पर खतरा मंडरा रहा है।जिसके चलते लोगो में डर का माहौल बना हुआ है।आगे पढ़ें……
सामाजिक कार्यकर्ता मुकुल सिंह का कहना है कि सड़क निर्माण में लापरवाही की वजह से यह स्थिति पैदा हो गई है सड़क निर्माण के समय जिन जगहों पर दीवार नहीं बनी है उन हि जगहों पर आगे भी भू-स्खलन होने की अत्यधिक संभावना बनी हुई है।गाँव में नदी, नालों के आसपास के घरों को भी अत्यधिक बारिश में खतरा बना हुआ है, प्रशासन ने आपदा राहत के लिए भी गाँव में किसी भी तरह के इंतजाम नहीं किये हैं, और ना ही प्रशासन ग्रामीणों की सुध ले रहा है।