धर्म-संस्कृति

कूर्मांचल बैंक के सहयोग से लेक सिटी ने किया रंगोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन निर्मला एकेडमी,सैनिक स्कूल घोड़ाखाल व महर्षि विद्या मंदिर ने मारी बाजी 

नैनीताल। कूर्मांचल बैंक के सहयोग से लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा, डीएसबी केंपस नैनीताल में रंगोत्सव अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर एवं आसपास के मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर, नगर पालिका बालिका विद्यालय ऐशडेल, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ, मदर्स हार्ट नैनीताल, निर्मला एकेडमी गेठिया, आल सेंट कालेज, पाइन क्रैस्ट, सैंट जान्स, लौंग व्यू पब्लिक स्कूल, सनवाल स्कूल, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, अमेरिकन किड्स, महर्षि विद्या मंदिर ताकुला सहित 32 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल, डी एस बी परिसर की निदेशक नीता बोरा, अपर जिलाधिकारी महोदय की धर्म पत्नी उर्मिला चौहान, राष्ट्रीय शहीद स्मारक विद्यापीठ नैनीताल की प्रधानाचार्य तारा बोरा आदि मौजूद रहे।आगे पढ़ें……

नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में प्रभात शाह गंगोला, मिथिलेश पांडे एवं मदन मेहरा द्वारा योगदान दिया गया। अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता के दौरान मंच पर तीन वर्गों में बच्चों द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें महाराष्ट्र का गणेश उत्सव, असम का बिहू, राजस्थान का घूमर , गुजरात का गरबा, कुमाऊं की जागर, गढ़वाल का महाभारत पर आधारित पांडव नृत्य, बंगाल की दुर्गा पूजा पर आधारित नृत्य नाटिका आदि विशेष रूप से सराहे गए।  कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में अमेरिकन किड्स विद्यालय के बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कव्वाली विशेष आकर्षण काम केन्द्र रही जिसके लिए उन्हें विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।आगे पढ़ें…….

रंगोत्सव के सब जूनियर वर्ग में निर्मला अकादमी गेठिया ने प्रथम पुरस्कार, रामा मोंटेसरी पब्लिक स्कूल नैनीताल ने द्वितीय एवं मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर नैनीताल के प्रतिभागियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल एवं सेंट जॉन्स स्कूल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में महर्षि विद्या मंदिर ताकुला ने प्रथम, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने द्वितीय तथा राष्ट्रीय शहीद स्मारक विद्यापीठ निशांत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार व रामा मोंटेसरी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुए। रंगोत्सव के सीनियर वर्ग में कांटे के प्रदर्शन के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने प्रथम, मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर ने द्वितीय, राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि सांत्वना पुरस्कार ऑल सेंस विद्यालय पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल, नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज एसडेल तथा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल को प्रदान किए गए।कार्यक्रमों का सफल संचालन मिनाक्षी कीर्ति एवम दीपा पाण्डे द्वारा किया गया।आगे पढ़ें……

यह भी पढ़ें 👉  फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल ऑल सेंट्स कॉलेज के नाम

रंगोत्सव के भव्य आयोजन को सफल बनाने में लेक सिटी वेलफेयर क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढोंडियाल, सचिव दीपा पांडे, कार्यक्रम संयोजक रमा भट्ट, सह संयोजक दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, तनु सिंह, कोऑर्डिनेटर रानी शाह, संस्थापक संरक्षक हेमा भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित शाह, पूर्व अध्यक्ष जीवंती भट्ट, गीता शाह सहित विनीता पांडे, कविता त्रिपाठी, कंचन जोशी, सरिता त्रिपाठी, डॉ पल्लवी, डॉ प्रगति जैन, सविता कुलौरा, दया कुंवर, सरस्वती सिराला, संगीता श्रीवास्तव, ज्योति वर्मा,रेखा पंत, अमिता शाह शेरवानी, रेखा जोशी, रमा तिवारी आदि द्वारा योगदान दिया गया।

To Top

You cannot copy content of this page