मनोरंजन

लड्डू के भय्या ने किया निर्मल पांडे स्मृति फ़िल्म फेस्टिवल का शुभारंभ

नैनीताल। न्यास द्वारा आयोजित तृतीय निर्मल पांडे फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन बुधवार को नगर के देवदार सभागार में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि मशहूर बॉलीबुड कलाकार रोहिताश्व गौड़,न्यास के संस्थापक अनिल दुबे,आशित चटर्जी,कुमार बीमलेन्द्र,जहूर आलम, मनोज जोशी,मिथलेश पांडे आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।तथा निर्मल पांडे की जीवनी पर प्रकाश डाला। तथा “सिनेमा और टीबी” पुस्तक का विमोचन किया गया।

निर्मल पांडे के साथ काम कर चुके लापतागंज,मुन्ना भाई एमबीबीएस भाभी जी घर पर है,आदि दर्जनों टीबी सीरियल व फिल्मों में अपने अभिनय के जरिए लोगो के दिलों में जगह बना चुके मशहूर बॉलीवुड कलाकार रोहिताश्व गौड़ ने बताया कि अच्छे कलाकार के साथ साथ सौम्य व सरल स्वभाव के धनी निर्मल पांडे की याद में आयोजित फेस्टिवल में आने का मौका मिला है,ये मेरे लिए शोभाग्य की बात है।गौड़ ने बताया कि निर्मल हमेशा उन्हें नैनीताल चलने की बात करते थे लेकिन उनको आने का मौका नही मिला इसलिए भी मुझे इस कार्यक्रम में आना अति आवश्यक हो चुका था।

यह भी पढ़ें 👉  एक देश एक चुनाव केवल ध्यान भटकाने का भाजपाई मुद्दा:नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य

कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट द्वारा किया गया।

संस्थापक अनिल दुबे ने बताया कि अभिनेता तथा फिल्ममेकर अमोल पालेकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। लेकिन स्वाथ्य खराब होने के चलते वे फेस्टिवल में शामिल नही हो पाए।

फेस्टिवल में बटर फ्लाई,फ़ॉर मी फ़ॉर द वर्ड, कसमकश, गफलत, आइसक्रीम, टोकन नंम्बर100 सहित 30 फिल्मों का चित्रांकन किया गया। निर्णायकों द्वारा उत्कृष्ठ फिल्म व कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा

लेखक अशोक मेहरा,संगीतकार रोहित,लेखिका सोभा अक्षर,लेखक आरिफ शहडोली ने उत्कृष्ट फिल्मों व कलाकारों के चयन में निर्णायक की भूमिका निभा रहे है।

इस दौरान उमेश तिवारी विश्वास,दिव्या साह,रितेश साह,डॉ अशोक,रविंद्र चौहान,विजय राठी,राजेश साह काकू,चारु तिवारी,आकांक्षा नेगी,सागर सोनकर,पवन कुमार,सोनू आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page