भीमताल। ध्येय संस्था द्वारा OEJA UK4U चैनल में बीते एक महीने से चल रही ऑनलाइन कुमाऊनी होली प्रतियोगिता 2024 का फाइनल परिणाम आज घोषित किये गए।जिसमें प्रथम स्थान पर विजेता – सत्यम शिवम् सुंदरम् – हल्द्वानी की टीम ने पूरे उत्तराखंड में अपनी विशेष एवं परफ़ेक्ट क्लासिकल होली की प्रस्तुति से बड़ा धमाल मचाया। वहीं द्वितीय स्थान पर – प्रेरणा जोशी अल्मोडा एवं दुर्गा भजन ग्रुप हल्द्वानी ने क्लासिकल होली से हज़ारों लोगों का मन जीत लिया।तृतीय – महिला मंगल दल नौकुचियाताल ने सेमी क्लासिकल होली से प्रतियोगिता में अपना तीसरा स्थान प्राप्त किया।पूरी प्रतियोगिता में 40 अलग अलग टीमों से सैकड़ों कलाकारों ने प्रतिभाग किया जिसमें उनकी प्रस्तुति में गायन वादन एवं सुरताल के आधार पर केवल 14 टीम फाइनल पर पहुँची।जिनमें कुमाऊँ के अलमोड़ा , हल्द्वानी, नैनीताल, भवाली, भीमताल, पिथौरागढ़ एवं चम्पावत से कलाकारों ने प्रस्तुति दी।आगे पढ़ें क्या कहा राहुल ने….
संस्था अध्यक्ष राहुल जोशी ने बताया के वे पिछले तीन सालों से कुमाऊँ एवं उत्तराखण्ड की संस्कृति को लेकर दर्जनों कार्यक्रम कर चुके हैं और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बिना सरकारी मदद एवं बिना किसी के आर्थिक सहयोग से अपनी जमापूँजी से समाजसेवा और उत्तराखंडीयत के लिये शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, एवं स्वरोज़गार से जोड़ने के लिए पिछले पाँच सालों से लगातार काम कर रहे हैं।सभी उत्तराखण्डी भाई बहनों से इस सेवा एवं जाग्रति के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग की अपील की और सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।