नैनीताल।नगर पालिका नैनीताल के कृष्णापुर वार्ड से निवर्तमान सभासद कैलाश रौतेला ने दूसरी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।और लगातार दूसरी जीत को लेकर उनका कहना है कि क्षेत्र की जनता का उनको पिछली बार की तरह इस बार भी भरपूर समर्थन मिलने जा रहा है।और क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से वे दूसरी बार नगर पालिका तक पहूंच रहे है।आगे पढ़ें कृष्णापुर में क्या-क्या हुए विकास कार्य
कृष्णपुर में हुए विकास कार्य।1,,इंद्र कॉटेज में सीसी व रेलिंग का कार्य,2,,गंगा कॉटेज में सीसी व रेलिंग कार्य,3,,कांड बास में सामुदायिक भवन का निर्माण नगर पालिका से, 4,,कंडवास में नाली व नाली के ऊपर जाल का कार्य नगर पालिका से ,5,,सिपाही धारा में धारे में रंगाई पुताई टॉयलेट में टाइल्स का कार्य, नगर पालिका से 6,,बिष्ट भवन में सीसी रेलिंग का कार्य नगर पालिका से 7,,,बिष्ट भवन से भूमिया मंदिर तक नए सी सी का निर्माण नगर पालिका से, 8,,,गुफा महादेव मंदिर के पास दीवार निर्माण,नगर पालिका से,9,,इमाम बाड़े से राजन दा हाजी चुंगी राहत दा के घर तक अल्प संख्यक निधि से सीसी कार्य,27लाख लगभग,10,,,तल्ला कृष्णापुर में बिसन सिंह बिष्ट के घर के आगे टूटी दीवार का निर्माण, नगर पालिका से 11,,,गोल घर में हीरा सिंह के घर से पिंकी दी की दुकान तक नया सीसी मार्ग, नगर पालिका से 12,,,हाजी चुंगी में राजन दा के घर से शिशु मंदिर तक सीसी कार्य,pwd se13,, तल्ला कृष्णापुर में विजय दा के घर के नीचे आम रस्ते व दीवार का निर्माण नगर पालिका से, 14,, तल्ला कृष्णापुर में रावत जी के घर से होशियार सिंह के घर तक नाली व जाल का कार्य, नगर पालिका से15,, शनि मंदिर सिपाही धारा से बिष्ट भवन तक सीसी कार्य नगर पालिका से 16,,नीरज पंत जी के घर से नीचे सीडीओ में रेलिंग कार्य नगर पालिका से17,,आपदा में बिष्ट भवन में भट्ट जी के घर के समुख दीवार का निर्माण नगर पालिका से,20 लाख लगभग, 18,,बिष्ट भवन से आगे नॉर्मल रोड में आपदा का दीवार कार्य नगर पालिका से 7से 9 लाख लगभग 19,,,आपदा में हाजी चुंगी में दीवाल निर्माण 5 लाख लगभग नगर पालिका से, 20,,नई बस्ती को जाने वाले मार्ग का निर्माण, सिंचाई विभाग से 80 लाख लगभग, 21,,,नई बस्ती में अंदरूनी मार्ग में सीसी व रेलिंग कार्य नगर पालिका से 30 लाख लगभग, 22,,सरस्वती विहार के पास टूटू रोड का निर्माण विधायक निधि से, 23,,लाल कोठी में शशि बाल्मीकि के घर के पीछे टूटे आम रस्ते की टूटी दीवार निर्माण नगर पालिका से 24,, पंकज के घर से दीपांक के घर तक नया सीसी मार्ग नगर पालिका से, 25,,, तुड़ तुड़ धारे से ऊपर भवान के घर को जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य नगर पालिका से,26,,,तल्ला कृष्णापुर में आपदा में टूटी दीवार लाल सिंह नेगी के घर से आगे टूटी दीवार का निर्माण नगर पालिका से ,27,, हाजी चुंगी में बरसाती बड़े नाले का जीरो उधर का कार्य सिंचाई विभाग से 28,,तथा समय समय पर 50 नंबर नाले की सभी बेरांचो का निर्माण करवाया सिंचाई विभाग से,,29,,, सरस्वती विहार से इमामबाड़े तक सड़क का जिदौधर का कार्य pwd से 30, सिपाही धारा हनुमान मंदिर से ऊपर gic के सीडी तक सीसी कार्य सिंचाई विभाग से 31, कूड़ा खड़ से तल्ला कृष्णापुर तक सीसी निर्माण कार्य वन विभाग से 52 या 54 लाख लगभग32,,,गुफा महादेव ओर नई बस्ती दुर्गा पुर में 15,20 सालों से लो वोल्टेज की दिक्कत थी विधुत विभाग द्वारा 3 टेंशन फॉर्म लगाएं।