धर्म-संस्कृति

धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी,नयना देवी मंदिर में भक्तों की लगी कतार,सेंट जोन्स स्कूल,पुलिस लाईन व राम सेवक सभा में हुआ कृष्ण लीला का मंचन

नैनीताल। नगर में मंगलवार को कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई।इस दौरान विश्वविख्यात नयना देवी मंदिर में सुबह से देर रात 12 बजे तक विभन्न कार्यक्रमो आयोजित किये गए। दर्शन के लिए सैलानियों सहित स्थानीय लोगो की सुबह से ही लंबी कतरे लगी रही।मंदिर परिसर में कृष्ण मंदिर को भब्य रूप से सजाया गया था।तथा सुबह से रात तक भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान बंसत पांडे,चन्द्रशेखर तिवारी,भुवन कांडपाल,गणेश बहुगुणा,नवीन,सुरेश मेलकानी,सरोज नेगी,रमेश गैंडा आदि मौजूद रहे।आगे पढ़ें…..

राम सेवक सभा में कृष्ण लीला का आयोजन

रामसेवक सभा में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी।नैनीताल। मंगलवार को राम सेवक सभा द्वारा सभा भवन में स्थित राम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाया। इस दौरान सांस्कृतिक भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जतिन कुमार ने सांझ सवेरे अधरों पर मेरे, रक्षित साह ने एक राधा एक मीरा, मुकुल जोशी ने छोटी छोटी गईया, चंद्रिका वर्मा ने ओ कान्हा सुना दो मुरली की,और बाल कलाकारों द्वारा सामूहिक रूप से अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम भजन गायन किया। आचार्य भगवती प्रसाद जोशी जी ने विधि विधान से भगवान कृष्ण का पूजन किया। इस दौरान सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी,संरक्षक गिरीश जोशी, प्रबंधक विमल चौधरी, हरीश सिंह राणा,मोहित शाह, आनंद बिष्ट, हर्षिता गुसाईं, हिमानी बिष्ट,प्राची कड़ाकोटी, पल्लवी जोशी सोनी शर्मा, हिमानी जोशी, निकिता वर्मा, विश्वेश गंगोला वंश जोशी आदि मौजूद रहे।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने पर ईओ पूजा सहित एक दर्जन अधिकारी सम्मानित
सेंट जोन्स स्कूल में जन्माष्टमी का कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे

सेंट जॉन्स स्कूल में मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी।सेंट जॉन्स स्कूल में भी कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने कृष्ण और राधा के रूप में सुंदर कृष्ण लीला की प्रस्तुति दी। तथा बच्चों ने कृष्ण बनकर हांडी तोड़कर माखन खाया।इस दीर्क़न प्रधानाचार्या विनीता रावत,पूनम बिष्ट,नीतू,ज्योति,हेमा,अनीता,आशा, मोनिका,किरन,लता,शाहीन,रूचि,भानु,विक्रम रावत,संजय,तुलसी आदि मौजूद रहे।आगे पढ़ें….

पुलिस लाईन में कृष्ण लीला का हुआ मंचन।पुलिस लाईन में भी कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भब्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान राधा कृष्ण की सुंदर झांकिया निकाली गई। तथा कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों पर लोगो को झूमने को मजबूर कर दिया।

To Top

You cannot copy content of this page