धर्म-संस्कृति

सेंट जॉन्स स्कूल में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी

नैनीताल। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर नगर के सेंट जॉन्स स्कूल में छात्रों ने विभन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने बहुत सुन्दर श्री कृष्ण और राधा जी के रूप में बहुत सुंदर कृष्ण लीला की प्रस्तुति दी नन्हे मुन्ने बच्चों ने कृष्ण बनकर हांडी तोड़कर माखन खाया। लोअर नर्सरी से प्रथम स्थान में अलीशा द्वितीय स्थान में आदया तृतीय स्थान में मायरा और अपर नर्सरी से प्रथम स्थान तन्मय द्वितीय स्थान यशिका और तृतीय स्थान वैष्णवी इसी क्रम में केजी क्लास से प्रथम स्थान रिद्धिमा द्वितीय स्थान इनायत और तृतीय स्थान सक्षम को प्राप्त हुआ।इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता रावत, पूनम बिष्ट, ज्योति, अनीता, आशा, मोनिका, किरण, लता, शाहीन, रूचि, पल्लवी, विक्रम रावत,संजय,तुलसी, रेनू आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश शनिवार को भी स्कूलो में अवकाश घोषित
To Top

You cannot copy content of this page