नैनीताल। 26 जुलाई 1999 भारत व पाकिस्तान के बीच कारगिल में हुए युद्ध के दौरान देश के 527 जवानों ने शहादत दी थी जिनमे 75 जवान देवभूमि उत्तराखंड के शामिल थे।जिसमें नैनीताल जनपद के कपूर भवन तल्लीताल निवासी मेजर राजेश अधिकारी,गुलजारपुर चकलवा कालाढूंगी निवासी सिपाही मोहन चंद जोशी,हाथी डंगर पिरुमुदारा निवासी लांस नायक राम प्रसाद,छड़ियाल सुयाल मानपुर निवासी लांस नायक चंदन सिंह,मथुरा विहार नबाबी रोड हल्द्वानी निवासी सिपाही मोहन सिंह सहित कुल पांच जवानों ने भी अपनी शहादत दी थी।
कारगिल विजय दिवस:नैनीताल के पांच जवानों ने दी थी शहादत
By
Posted on