कुमाऊँ

करम दिशा मनोरथ संस्था ने ग्रामीणों को किया जागरूक

करम दिशा मनोरथ संस्था ने पिथौरागढ़ जनपद के कनालीछीना ब्लॉक में लोगों को कम से कम लकड़ियों के इस्तेमाल एवं लकड़ियों से उठने वाले धुएं से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूक किया। गांव में अब भी महिलाएं एलपीजी का उपयोग छोटे-मोटे कामों के लिए करती हैं। खाना बनाने में अब भी घरों के अंदर चूल्हा काफी मात्रा में उपयोग किया जा रहा है जिससे प्रदूषण पर काबू नहीं मिल पा रहा है। इस चूल्हे की मदद से लकड़ी का उपयोग कम करते हुए ज्यादा लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। गांव में घरों के अंदर खाना बनाने के लिए जलाए जाने वाले लकड़ी से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण पर काबू के लिए ये चूल्हा काफी कारगर साबित हो सकता है। इसमें कम लकड़ी लगेगी और यह चूल्हा कम लकड़ी जलाने से ज्यादा ऊर्जा तो उत्पन्न करेगा ही, साथ ही उससे धुआं भी बेहद कम मात्रा में निकलेगा।  संस्था ने पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम पहले भी आयोजित किये है इसी क्रम में क्लीन कुकिंग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ स्वास्थ लाभ के लिए लोगों को प्रोत्साहन करने हेतू कम उत्सर्जन वाले चूल्हे वितरण किए। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता किशन भंडारी जी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी संस्था के इस प्रयास को सराहा। संस्था से निधि बैनर्जी, शशांक मिश्रा, खुशबू गिनती एवं अतुल प्रताप सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  क्लोरीन गैस लीक में पत्रकार अफजल फौजी व गुड्डू ठठोला भी आए चपेट में विधायक पहूंची अस्पताल
To Top

You cannot copy content of this page