शिक्षा

राइका हवालबाग अर्धवार्षिक परीक्षा में कमला तिवारी ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय किया टॉप

कविता जोशी अलमोड़ा। बुधवार को राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम वितरित किया गया। कमला तिवारी ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया एवं प्रियंका बिष्ट विद्यालय में द्वितीय व पल्लवी जोशी तृतीय स्थान पर रहे।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कपिल नयाल ने अभिभावकों से अपने पाल्यों के प्रति अधिक जागरूक होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में टीडी भट्ट निर्मल कुमार पंत दिनेश चंद्र पपनै, प्रदीप सलाल, धन सिंह धोनी, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा योगिता तिवारी, विक्रम चंद्र एवं अभिभावक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संजय पांडे ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  गुमशुदा:नैनीताल-ओखलकांडा की बेटी मीनाक्षी को ढूंढने में करें मदद
To Top

You cannot copy content of this page