धर्म-संस्कृति

15 जून को धूमधाम से मनाया जाएगा मां नयना देवी मंदिर का स्थापना दिवस

नैनीताल। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट द्वारा 15 जून को मंदिर का 141वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने बताया कि 7 जून से 15 जून तक मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिसमें 7 जून शुक्रवार ज्येठ शुक्ल प्रतिपदा को सुबह जल पूजन व कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। शाम 6 बजे आरती व प्रसाद वितरण होगा।जिसके बाद बाद 9 दिन तक हर रोज श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन पंडित मनोज कृष्ण जोशी द्वारा किया जाएगा। वही 11 जून मंगलवार को दोपहर में सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। तथा 15 जून शनिवार ज्येठ शुक्ल नवमी स्थापना दिवस के मौके पर ब्रह्म मुहूर्त में श्री मां नैना देवी की पूजा के उपरांत कुल पूजा, देव पूजन,पूर्णाहुति, कथा प्रवचन व्यास पूजन पुस्तक पूजन कन्या पूजन ब्रह्मांड पूजन दोपहर एक बजे से महा भंडार वहीं शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  गरमपानी में दो पक्षों के बीच हुई गहमागहमी मामला पहुंचा पुलिस चौकी

इस दौरान सचिव हेमंत साह,उपसचिव प्रदीप साह, मुख्य पुजारी बसंत बल्लभ पांडे, ट्रस्टी मनोज चौधरी, मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी,शैलू मेलकानी आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page