नैनीताल। पर्यटन सीजन शुरू होते ही नैनीताल में सैलानियों की संख्या काफी बढ़ने लगी है।जिसके चलते नैनीताल की पहचान नैनीझील में लोग नौकायन का लुत्फ भी उठा रहे है। इस दौरान कई पैडल बोटो में पर्यटक जान हथेली में रखकर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बिना लाईफ़ जैकेट के नौकायन करते नज़र आए। जबकि पालिका द्वारा सख्त नियम बनाए गए हैं कि बिना लाइफ जैकेट के नौकायन करते हुए पकड़े जाने पर संबंधित नाव चालक पर सख्त कार्रवाई होगी और उसका लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है लेकिन उसके बावजूद अधिकांश नाव चालकों द्वारा नियमों को तक में रखकर सैलानियों की जीवन के साथ खिलवाड़ किया जाता है।आगे पढ़ें….
नाव मालिक समिति के अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट का कहना है कि पालिका की ओर से नाव संचालकों से लाइफ़ जैकेट के पैसे ले लिए गए हैं लेकिन उन्हें अभी तक कोई लाइफ़ जैकेट नहीं दी गई है।
पालिका की ओर से 2 साल पहले लाईफ़ जैकेट दी गई थी।जिनकी हालत ख़राब हो चुकी है।आगे पढ़ें....
ईओ राहुल आनंद का कहना है कि जल्द ही नाव संचालकों को नई लाइफ़ जैकेट वितरित की जाएंगी।जो नाव संचालक बिना लाइफ़ जैकेट के नौकायन करवा रहे हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी।
पूरानी लाइफ़ जैकेटों की स्थिति इतनी गंभीर नहीं है कि उन्हें इस्तेमाल नहीं किया जा सके।